17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) का जन्मदिन देशभर में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर युवाओं को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। उक्त बातें भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने वाराणसी में कही. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सेवा पखवाड़ा के रूप में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा, ताकि ज़रूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके।
PM Modi के जन्मदिन पर विशेष आयोजन
इसी कड़ी (PM Modi) में देशभर के 90 और उत्तर प्रदेश के 15 स्थानों पर नमो मैराथन आयोजित की जाएगी। इसकी थीम “नशा मुक्त भारत” रखी गई है, जिसका उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नशे से दूर रहने का संदेश देना है।

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने गाजीपुर में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत पर गंभीर सवाल उठाए। साथ ही कुछ अधिकारियों के कार्यशैली पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें मिली ताकत का दुरुपयोग हो रहा है। प्रांशु दत्त ने आरोप लगाया कि “कुछ अधिकारी भस्मासुर की तरह व्यवहार कर रहे हैं। सरकार ने उन्हें अधिकार दिए हैं, लेकिन वे उसे पचा नहीं पा रहे।”
उन्होंने मांग की कि ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। नोनहरा कांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।