Varanasi: बड़ागांव थाना क्षेत्र के चनौली ग्रामसभा में रविवार को किसानों ने काशी द्वार परियोजना के विरोध में कफन ओढ़कर जोरदार प्रदर्शन किया। योजना से प्रभावित किसानों ने स्पष्ट कहा कि उनकी जमीनें छिन जाने पर जीवन ही व्यर्थ हो जाएगा, इसलिए वे जीते-जी जमीन छोड़ने को तैयार नहीं हैं।

Varanasi: प्रशासन को दी चेतावनी
प्रदर्शन में शामिल दर्जनों महिला-पुरुष किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि अधिग्रहण की प्रक्रिया जबरन आगे बढ़ाई गई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। उनका कहना है कि खेती-किसानी ही उनकी आजीविका (Varanasi) का प्रमुख साधन है और पीढ़ियों से चली आ रही जमीन को किसी भी कीमत पर छोड़ना संभव नहीं।

किसानों का आरोप है कि परियोजना के नाम पर कृषि भूमि छीनी जाने से उनकी रोज़ी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है। उन्होंने प्रशासन से योजना को तत्काल रद्द करने की मांग की।