Varanasi: शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी पर मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत वाराणसी नगर निगम में एक अनूठा प्रयोग देखने को मिला। इस अवसर पर कक्षा 12 की छात्रा जया श्रीवास्तव को एक दिन का नगर आयुक्त बनाया गया। इस दौरान जया श्रीवास्तव ने नगर निगम कार्यालय में बैठकर जन समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों को सुना और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
Varanasi: नेतृत्व क्षमता और सशक्तिकरण का संदेश
इस पहल का उद्देश्य छात्राओं और युवतियों में नेतृत्व क्षमता और सशक्तिकरण का संदेश देना है। महाअष्टमी पर आयोजित यह कार्यक्रम नारी शक्ति के सम्मान और समाज में उनके बढ़ते योगदान का प्रतीक बना।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें यह एहसास होता है कि वे भी बड़े पदों और जिम्मेदारियों को संभाल सकती हैं।

