वाराणसी-गाजीपुर हाईवे (Varanasi News) पर मंगलवार की तड़के सुबह तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अनुराग यादव (18 वर्ष), पुत्र साधु यादव, निवासी रामपुर गांव (थाना चौबेपुर) के रूप में हुई है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और चालक की गिरफ्तारी तथा मुआवजे की मांग करने लगे। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस के समझाने पर जाम समाप्त हुआ।
सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था युवक
घटना मंगलवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे की है। (Varanasi News) अनुराग अपने दो दोस्तों के साथ सुभाष इंटर कॉलेज, चौबेपुर के खेल मैदान जा रहा था, जहां वह रोजाना सेना भर्ती की तैयारी करता था। बहादुरपुर गांव के पास गाजीपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने अचानक उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अनुराग सड़क पर गिर पड़ा और डंपर के पहिए के नीचे आ गया। उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

Varanasi News: आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीणों और परिजनों की भीड़ मौके पर जुट गई। देखते ही देखते वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर चक्काजाम लग गया। ग्रामीणों ने मुआवजे और आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। (Varanasi News) सूचना मिलते ही चौबेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। करीब चार घंटे बाद पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने जाम खत्म किया। वहीं इस खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, डंपर को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग ने छीन ली जिंदगी
स्थानीय लोगों के अनुसार, चौबेपुर का सुभाष इंटर कॉलेज मैदान सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं का प्रमुख केंद्र है। (Varanasi News) रोजाना सैकड़ों युवक सुबह के समय दौड़ और शारीरिक अभ्यास के लिए पहुंचते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अनुराग भी इन्हीं में से एक था और अपने परिवार का सहारा बनने के सपनों के साथ रोज अभ्यास करने निकलता था। लेकिन तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग ने उसकी जिंदगी छीन ली।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि ऐसे स्थानों पर जहां युवा नियमित रूप से अभ्यास करने जाते हैं, वहां सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए। हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है। गांव में हर किसी की आंखें नम हैं—एक ऐसा होनहार युवक जो फौज में जाकर देश सेवा का सपना देख रहा था, अब केवल यादों में रह गया।

