वाराणसी के DM सत्येन्द्र कुमार ने शनिवार को अर्दली बाजार स्थित निर्माणाधीन लाइब्रेरी भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति का विस्तृत जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।

निरीक्षण के दौरान DM ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण सामग्री की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि भवन मजबूत और टिकाऊ बने। जिलाधिकारी ने कहा कि यह लाइब्रेरी क्षेत्र के विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए ज्ञान का प्रमुख केंद्र बनेगी, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

DM ने प्रगति पर जताया संतोष
उन्होंने मौके पर उपस्थित अभियंताओं और ठेकेदारों से निर्माण की तकनीकी जानकारी भी प्राप्त की और अब तक की प्रगति पर संतोष जताया। साथ ही यह भी कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर निरंतर निगरानी रखी जाए और समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
जिलाधिकारी ने आशा व्यक्त की कि निर्धारित समय पर लाइब्रेरी भवन के पूर्ण हो जाने से शहर के विद्यार्थियों को एक सशक्त अध्ययन स्थल मिलेगा, जिससे शिक्षा और शोध गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा।

