प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के काशी दौरे के दौरान एक भावनात्मक पल उस समय देखने को मिला जब उन्होंने एक स्कूली बच्चे के कंधे पर हाथ रखकर उसकी कविता सुनी। कविता सुनते वक़्त पीएम मोदी लगातार चुटकी बजाते और बच्चे का उत्साह बढाते नजर आए। इस दौरान उनका यह स्नेहपूर्ण अंदाज वहां मौजूद सभी लोगों और छात्र-छात्राओं के दिल को छू गया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग प्रधानमंत्री की सरलता और बच्चों के प्रति उनके अपनत्व की जमकर सराहना कर रहे हैं।
PM Modi ने कही ये बात
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों के उत्साह की तारीफ करते हुए कहा, “काशी के सांसद के रूप में मुझे गर्व है कि मेरे शहर के बच्चे इतने प्रतिभाशाली हैं। मैं चाहता हूं कि इन बच्चों का कवि सम्मेलन काशी में आयोजित किया जाए और कुछ बच्चों को देशभर में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले।”
गौरतलब है कि बनारस रेलवे स्टेशन पर शनिवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का स्कूली बच्चों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बच्चों ने “विकसित भारत” विषय पर कविता, चित्र और नारे प्रस्तुत किए। एक छात्र ने जब अपनी कविता सुनाई, तो प्रधानमंत्री स्वयं उसके पास जाकर खड़े हुए, उसके कंधे पर हाथ रखकर कविता सुनी और मुस्कुराते हुए चुटकी बजाकर हौसला बढ़ाया।

