बिहार विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन को मिली प्रचंड और ऐतिहासिक बहुमत की जीत का उल्लास काशी में भी देखने को मिला। वाराणसी में पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र की ओर से गदौलिया स्थित कोदई चौकी पर जोरदार विजय उत्सव मनाया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी को खुले दिल से साझा किया।

कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने फुलझड़ियाँ और पटाखे जलाकर उत्साह व्यक्त किया तथा एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट-आउट के साथ कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की इस महत्वपूर्ण जीत का अभिनंदन किया।

जनता ने NDA पर दिखाया है अपना अटूट विशवास
विजय उत्सव का नेतृत्व ओबीसी मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल ने कहा कि बिहार की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वे विकास, स्थिरता और सुशासन को प्राथमिकता देती है। जनता ने जंगल राज को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों (NDA) पर विश्वास जताया है। यह जीत जनता के अटूट विश्वास और सकारात्मक सोच की जीत है।

वहीं पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों का कहना रहा कि यह परिणाम कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के भरोसे की प्रतीक है। संगठन ने सभी सामाजिक वर्गों से एकजुट होकर राज्य और देश की प्रगति में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी से हम बिहार की जनता का अभिनंदन करते हैं, जिन्होंने लोकतंत्र की इस बड़ी जीत (NDA) में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुज जायसवाल ने किया जबकि संचालन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा और विपुल कुमार पाठक ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन ओम प्रकाश यादव बाबू और शंकर जायसवाल द्वारा किया गया।

