Medina: सऊदी अरब में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 42 भारतीय उमरा यात्रियों की मौत हो गई। मक्का से मदीना जाते समय उनकी बस अनियंत्रित होकर डीजल टैंकर से टकरा गई, जिससे उसमें आग लग गई। मृतकों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे हैं। हादसे में बस का ड्राइवर ही जीवित बचा है। मृतकों में ज्यादातर हैदराबाद के बताए जा रहे हैं।
हादसा मदीना (Medina) से लगभग 160 किलोमीटर दूर मुहरास के पास भारतीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे हुआ। उस समय कई यात्री सो रहे थे, जिससे उन्हें बचने का मौका नहीं मिला। तेलंगाना सरकार ने कहा है कि वह रियाद में भारतीय दूतावास के संपर्क में है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दूतावास से मिलकर पीड़ितों की पहचान और अन्य औपचारिकताओं में मदद करें।

हेल्पलाइन नंबर जारी
जेद्दा में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर 8002440003 जारी किया है। तेलंगाना सरकार ने भी सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया है, जहां परिवारजन अपने परिजनों की जानकारी ले सकते हैं: 79979-59754 और 99129-19545।
Medina ओवैसी ने की शवों को भारत लाने की अपील की
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने (Medina) हादसे पर दुख जताते हुए केंद्र सरकार से शवों को जल्द भारत लाने और घायलों को चिकित्सा मुहैया कराने की अपील की। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि रियाद स्थित दूतावास पीड़ित परिवारों की मदद कर रहा है।

विदेश मंत्री ने जताया शोक
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सऊदी अरब में हुए इस दर्दनाक हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि मदीना (Medina) में भारतीय नागरिकों के साथ हुए दुर्घटना से काफी घेरा सदमा पंहुचा है. उन्होंने कहा कि रियाद स्थित हमारा दूतावास दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं।

