साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को अब बड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारतीय क्रिकेटर और कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill) गुवाहाटी में 22 से 26 नवंबर के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
ऐसे में इनके बहार होने की वजह से इनके फैन्स में काफी निशारा है। दरअसल, शुभमन गिल (Shubhman Gill)की तबियत ठीक न होने के कारण उनको इस टेस्ट मैच से बहार कर दिया गया है। मेडिकल टीम ने उन्हें अनफिट बताया है।अब उनकी जगह ऋषभ पन्त को टीम संभालने की कमान मिल सकती हैं। पहला टेस्ट हार चुकी भारतीय टीम के लिए यह फैसला श्रृंखला की दिशा बदल सकता है।

क्या हैं पूरा मामला
कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन यानी 15 नवंबर को शुभमन गिल (Shubhman Gill) को अचानक गर्दन में तेज खिंचाव महसूस हुआ जिसके चलते उनको मैच खेलने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।हालांकि वे वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के तुरंत बाद बल्लेबाजी करने आए ही थे,कि कुछ गेंदों के बाद स्वीप शॉट खेलते समय उन्हें गंभीर दर्द हुआ दर्द इतना तेज था कि उनको मैदान के बहार जाना पड़ा।
वहीं मेडिकल टीम ने उन्हें उसी शाम अस्पताल में भर्ती कराया और अगले दिन यानि 16 नवंबर को गिल को डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन उनकी रिकवरी उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाई ।

Shubhman Gill गर्दन में तेर्ज दर्द बना कारण
इस दौरान BCCI ने अपने हेल्थ बुलेटिन में कहा था कि गिल तेजी से ठीक हो रहे हैं और 19 नवंबर को टीम के साथ गुवाहाटी चले जाएंगे। हालांकि, मेडिकल स्टाफ ने आगे की जांच के बाद उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए अनुपलब्ध करार दिया गया। वहीं गर्दन की इस चोट के कारण वे न तो कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी में फील्डिंग कर पाए और न ही बल्लेबाजी।
अब ऋषभ पंत करेंगे कप्तानी
रिपोर्ट के मुताबिक (Shubhman Gill) गिल की गैर मौजूदगी में उपकप्तान ऋषभ पंत टीम की कमान संभालेंगे। पंत ने ही कोलकाता टेस्ट के अंतिम हिस्से में नेतृत्व किया था। ऐसे में मैनेजमेंट ने उनकी कप्तानी को भरोसेमंद माना है, इसीलिए इस समय में जब भारत को सीरीज बचाने के लिए गुवाहाटी टेस्ट में जीतना हर हाल में जरूरी है।
किसे मिलेगा मौका
हालांकि गिल के स्थान पर साईं सुदर्शन या नीतीश रेड्डी में से किसी एक को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है, और दोनों पहले भी दोनों खिलाड़ी कोलकाता में टीम के साथ अभ्यास कर चुके हैं।
आपको बता दें कि भारत पहला टेस्ट 30 रन हार चुकी थी और सिर्फ 124 रनों का लक्ष्य भी टीम सिर्फ 93 रनों पर ही सिमट कर रह गई।वहीं इसमें अब साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे हैं। अब गुवाहाटी टेस्ट सीरीज भारत के लिए डू और डाइ मुकाबले जैसा बन गया हैं।

