जब शादी के फंक्शन में Cricket खेलने लगे दूल्हा दुल्हन, दो अलग अलग टीम बनाकर खुद अपनी ही शादी में क्रिकेट खेलने उतरे कपल, यह अतरंगी दृश्य ने शादी फंक्शन को बना दिया खेल का मैदान, जिसमें आए हुए मेहमान बने दर्शक, हम बात कर रहे हैं मशहूर क्रिकेटर स्मृति और म्यूजिशियन पैलाश मुच्छल की जो अपनी शादी के फंक्शन में काफी सुखियाँ में आए हैं।
क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिशियन पलाश मुच्छल की शादी के फंक्शन इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दरअसल इनकी शादी से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में दोनों को शादी से पहले (Cricket) टीम बनाकर क्रिकेट खेलते देखा जा रहा हैं।ऐसे में आपको बता दे कि अपनी शादी को लेकर स्मृति ने खुलासा किया था कि 23 नवम्बर को वह म्यूजिशियन पलाश मुच्छल के साथ ने रिश्ते के बंधन में बनाने वाली हैं।

वायरल वीडियो में क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिशियन पलाश मुच्छल ने दूल्हा दुल्हन की अलग टीम बनाई इसके बाद दोनों टीमों का सामना हुआ। दोनों टीमों ने खास तरह की टी-शर्ट पहनी रखी थी। टी-शर्ट पर लिखा, ‘दूल्हे की टीम’और‘दुल्हन की टीम’यह क्रिकेट (Cricket) मैच काफी मजेदार रहा। आखिर में स्मृति की टीम ने पलाश की टीम को हरा कर मैच जीत लिया।
बनाई दूल्हा दुल्हन की Cricket टीम
इस दौरान वायरल वीडियो में एख जा रहा हैं कि क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिशियन पलाश मुच्छल ने दूल्हे की एक टीम बनाई और दुल्हन की अलग टीम बनी हैं। इसके बाद दोनों टीमों का सामना हुआ। दोनों टीमों ने खास तरह की टी-शर्ट पहनी थी। जिसपर लिखा था ‘दूल्हे की टीम’ और ‘दुल्हन की टीम’।

बॉलीवुड के कई दोस्त हुए शामिल
वहीं इस वीडियो में एक्टर चंदन रॉय भी नजर आए जो इस वेब सीरीज में सचिव सहायक विकास का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा पलाश की टीम से डांस कोरियोग्राफर बॉस्को-सीजर ने भी मैच खेलते नज़र आरहे हैं। वहीं स्मृति की टीम में कई महिला क्रिकेटर्स भी शामिल हुई थी। जिन्होंने ने (Cricket) मैच को रोमांचक बनाकर टीम को जीत हासिल करवाई।

