‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. शो में एंट्री लेने के बाद से ही उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी लगातार बढ़ रही है। जैसे-जैसे शो अपने अंत की ओर बढ़ रहा है, फिनाले से पहले ही तान्या के लिए एक बड़ा तोहफ़ा तैयार है। वहीं सुर्खियाँ बटोरने और लोकप्रियता पाने में अमाल मलिक भी किसी से कम नहीं है।
इस हफ्ते का Big Boss 19 के वीकेंड का वार बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि इस एपिसोड में तान्या मित्तल और अमाल मलिक को एक ऐसा सरप्राइज मिलने वाला है, जिसने घरवालों को चौंका दिया है। रविवार, 23 नवंबर के एपिसोड में टीवी की दिग्गज प्रोड्यूसर एकता कपूर एक बार फिर शो पर दिखाई देंगी और इस बार वह अपने साथ एक बड़ा मौका लेकर आई हैं।
Big Boss 19 के स्टेज पर एक बार फिर आई एकता कपूर
लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार, एकता कपूर Big Boss 19 के स्टेज पर एक बार फिर आती है और यहाँ उन्होंने इस बार तान्या मित्तल को उनके पहले टीवी शो का ऑफर दिया। यह सुनकर तान्या खुशी से झूम उठीं और इसे अपना सपना सच होने जैसा बताया। वहीं, सलमान खान ने मजाकिया अंदाज़ में तान्या के रोल को लेकर चुटकी लेते हुए मजेदार प्रतिक्रिया दी।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि एकता कपूर ने सिर्फ तान्या ही नहीं, बल्कि अमाल मलिक को भी अपनी आने वाली परियोजना के लिए चुनने की इच्छा जताई है. उन्होंने बताया कि वह जल्द ही एक ऐप लॉन्च करने जा रही हैं और साथ ही अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए दो कंटेस्टेंट को कास्ट करना चाहती हैं- एक अमाल मलिक और दूसरी तान्या मित्तल।
तन्या ने एकता कपूर के इस ऑफर को खुशी-खुशी स्वीकार करते हुए धन्यवाद कहा, जबकि सलमान खान (Big Boss 19) ने मजाक में उनसे पूछा कि वह ‘गरीब लड़की’ का किरदार कैसे निभाएंगी। शो के फैंस अब तान्या और अमाल के आने वाले टीवी प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं।

