Dharmendra: बॉलीवुड के एक ऐसा शख्स जिसने छोटी-सी उमर में करोड़ो के दिलों पर राज कर लिया और अपनी एक्टिंग व काबिलियत से लोगों को अपना दीवाना बना दिया। वह अभिनेता जिसकी याद ने हर किसी की आंखें नाम कर दी। जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म जगत के धुरंदर और बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेताओं में शामिल ‘द वन एंड ओनली- धमेंद्र सिंह देओल’ (Dharmendra) की। जिन्होंने रील से निकलकर रियल लाइफ में भी अपने जिंदगी जीने के तरीके ने लोगों को अपने बेहद करीब रखा।
आज वह हमारे बीच बेशक नहीं है लेकिन उनकी यादें और उनका साथ हमेशा हमारे दिलों पर राज करेगा। 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने अपनी जिन्दगी को अलविदा कह दिया और उनके निधन ने सभी का दिल झकझोर कर रख दिया। आइये जानते हैं ही-मैन धरम जी के कुछ दिलचस्प किससे और फिल्मों के बारे में, जिसने उन्हें धर्मेंद्र सिंह देओल से ही-मैन और धर्म जी बना दिया…
सिनेमा सामाज का आइना होता है, जो हमें सामाज की अच्छाई व बुराई, दोनों को दिखाता है। वहीं, भारतीय सिनेमा में धर्मेंद्र भी एक ऐसा नाम है, जिन्होंने न सिर्फ अपने अभिनय से लोगों के दिलों में छाप बनाई है, बल्कि अपने खुबसूरत अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं और उन्हें हम ‘ही-मैन’ और ‘धरम जी’ के नाम से जानते हैं।

कुछ लोगों ने उन्हें प्यार से ‘गरम-धरम’ नाम भी दिया है। हालांकि, यहां तक का सफर इतना आसान नहीं था, पंजाब से मुंबई तक के सफर में जीवन के संघर्ष ने धर्मेंद्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और आज इस नाम को सभी जानते हैं। इस लेख में हम बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के जीवन परिचय के बारे में जानेंगे।

कहां हुआ जन्म ?
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर, 1935 को पंजाब के लुधियाना में सहनेवाल गांव में एक साधारण सिख-जाट परिवार में हुआ था। धर्मेंद्र (Dharmendra) का पूरा नाम धर्मेंद्र सिंह देओल है। उनके पिता किशन सिंह देओल एक स्कूल में शिक्षक हुआ करते थे। धर्मेंद्रे ने अपनी स्कूली शिक्षा फगवाड़ा के लालटन कलां से पूरी की थी।
यह शुरू से ही फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार से काफी प्रभावित थे। ऐसे में उन्हें देखकर उनके मन में अभिनय का ख्याल आता था. जो बाद में जुनून में तब्दील हो गया। जिसको लेकर वह पंजाब से मुंबई पहुंच गए, लेकिन यहां पहुंचने के उनके असल सच्चाई क पता चला और उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा।

फिल्म की शुरुआत
1960 में धर्मेंद्र (Dharmendra) को अपनी पहली फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ मिली। इसके बाद उन्हें काफी फिल्मों का ऑफर आना शुरू हो गया, जिससे उनकी छवी एक रोमांटिक हीरो की बन गई ओर लोग उन्हें काफी पसंद करने लगे।
रातोंरात बने सुपरस्टार
धर्मेंद्र (Dharmendra) के लिए उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट जो फिल्म बनी वह ‘फूल और पत्थर (1966)’ थी। इस फिल्म में उन्होंने एक्शन हीरो के रूप में किरदार निभाया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और वह रातोंरात स्टार बन गए। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला फिल्मफेयर नामांकन मिला।

इसके बाद इनकी सबसे प्रसित फिल्मों में शमिल एक फिल्म जिसने रातों रात धर्मेंद्र (Dharmendra) को फिल्म जगत का सितारा बना दिया, ये साल 1975 में आई फिल्म शोले ने उन्हें वीरू के रूप में भारतीय सिनेमा में इन्हें हमेशा के लिए अमर कर दिया। इस फिल्म में हेमा मालिनी के साथ उनके संवाद व अदाकारी को लोगों ने खूब पसंद किया गया।
Dharmendra का व्यक्तिगत जीवन
बात अगर धर्मेंद्र (Dharmendra) के व्यक्तिगत जीवन की करें तो उनका पहला विवाह प्रकाश कौर से हुआ था, जिनसे उन्हें दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल व दो बेटियां अजिता देओल और विजेता देओल हुए। साथ ही साल 1980 में उन्होंने हेमा मालिनी से विवाह किया, जिनसे उन्हें दो बेटियां हैं, जिनमें ईशा देओल और अहाना देओल हुई।
साल1997 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार द्वारा उन्हें दुनिया का सबसे हैंडसम आदमी भी कहा गया था। इसके बाद साल 2004 में धर्मेंद्र (Dharmendra) ने लोकसभा चुनाव लड़ा और बीकानेर से 2009 तक सांसद भी रहे। साथ ही साल 2025 की तारीख 25 दिसम्बर को धर्मंद्र (Dharmendra) की आखिरी फिल्म इक्कीस सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली हैं।

