बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन, साउथ सुपरस्टार धनुष और निर्देशक आनंद एल राय बुधवार को अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ (Tere Ishk Mein) के प्रमोशन के लिए काशी पहुंचे। स्टारकास्ट ने यहां की आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक विरासत की जमकर सराहना की। निर्देशक आनंद एल राय ने कहा कि काशी उनकी फिल्मों का महत्वपूर्ण हिस्सा रही है और इसकी रूहानी खूबसूरती को शब्दों में पिरोना आसान नहीं।

धनुष बोले- काशी की गलियाँ दिल में बस गईं
अभिनेता धनुष ने शहर की गलियों, यहां की लोक संस्कृति और लोगों की अपनत्व भरी भावना की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बनारस की सरलता उन्हें बेहद आकर्षित करती है।

वहीं कृति सेनन ने भी काशी से अपना जुड़ाव साझा करते हुए कहा- “काशी आने से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है। 2016 में पहली बार आई थी, आज शहर और भी खूबसूरत और विकसित दिख रहा है। फिल्म दर्शकों के लिए बेहद खास होगी।”
Tere Ishk Mein: टीजर देखकर रांझणा की याद ताज़ा
हाल ही में रिलीज हुआ 2 मिनट 4 सेकेंड का फिल्म (Tere Ishk Mein) का टीजर दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है, कई दर्शक इसे धनुष की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘रांझणा’ से जोड़कर देख रहे हैं। टीजर में धनुष और कृति की केमिस्ट्री चर्चाओं में है. शुरुआत कृति से होती है और कुछ ही पल में धनुष की दमदार उपस्थिति पर्दे पर छा जाती है।

नई जोड़ी, नया इश्क- बड़े पर्दे पर पहली बार साथ
फिल्म (Tere Ishk Mein) में शंकर (धनुष) और मुक्ती (कृति सिंह) के बीच दिल छू लेने वाली एक गहरी प्रेम कहानी दिखाई गई है। कहानी की पटकथा हिमांशु शर्मा ने लिखी है। स्क्रीन पर पहली बार धनुष-कृति की जोड़ी को देखकर दर्शकों में उत्सुकता चरम पर है। गानों पर मिल रही शानदार प्रतिक्रिया से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूत ओपनिंग दर्ज कर सकती है।

