Varanasi: बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ में स्थित रिंग रोड चौराहे पर बुधवार सुबह 7 बजे पिकअप और स्कूल बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उन वाहनों के परखच्चे उड़ गये. इसके साथ ही दोनों वाहन वही पलट भी गये. हालांकि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घटना से कुछ देर के लिए रिंग रोड चौराहे पर आवागमन बाधित हो गया और चौराहे पर जाम की स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही हरहुआ (Varanasi) चौकी के पैंथर दस्ते के सिपाही मुकेश चौहान और राकेश सरोज मौके पर पहुंचे। दोनों ने तत्परता दिखाते हुए पलटी हुई गाड़ियों को किनारे कराया और जाम समाप्त कर आवागमन सुचारू कराया।

पिकप और बस की टक्कर
जानकारी के मुताबिक, सीएट पब्लिक स्कूल ऐढे की स्कूल बस चला रहे बस चालक अजय कुमार, निवासी दानुपुर, सुबह बच्चों को लेने बाबतपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही बस वाजिदपुर रिंग रोड (Varanasi) चौराहे पर पहुंची, उसी समय प्रयागराज से मछली लेकर बलिया जा रही एक पिकअप ने तेज रफ्तार में बस को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से बस बीच सड़क पर पलट गई और पिकअप भी बगल में उलट गई।

घायल हुआ चालक
पिकअप में चालक मोनू कुमार निवासी प्रयागराज तथा खलासी गणेश कुमार मौजूद थे। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत दौड़कर दोनों को बाहर निकाला। बस में केवल चालक अजय कुमार और खलासी दीपक यादव थे, जिन्हें मामूली चोटें आईं। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस टीम (Varanasi) ने पिकअप चालक मोनू कुमार और बस खलासी दीपक यादव का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया।

ग्रामीणों का कहना है कि बस चौराहे पर तेज गति में प्रवेश कर रहा था, जबकि पिकअप चालक वाहन को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा था। अचानक दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा था कि चालक गंभीर रूप से घायल होंगे, लेकिन सौभाग्य से सभी सुरक्षित बच गए।

स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि स्कूल बस में बच्चे सवार नहीं थे। यदि बस बच्चों को लेकर जा रही होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने घटनास्थल (Varanasi) से वाहनों को हटाकर सामान्य स्थिति बहाल कर दी है।
नाम नहीं छापने की शर्त पर एक अभिभावक ने बताया कि प्रतिदिन बस बच्चों को लेने के लिए देर से आती है देर हो जाने के चलते बस चालक अक्सर ही काफी स्पीड में बस लेकर आते जाते हैं जिससे हमेशा दुर्घटना होने का डर बना रहता है। बस का इंतजार कर रहे थे लेकिन बस समय से नहीं पहुंची तो बच्चे को लेकर स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे तभी रिंग रोड (Varanasi) चौराहे पर बस दुर्घटनाग्रस्त में दिखी.

