कैथी टोल प्लाज़ा पर टोलकर्मियों RTO की मनमानी, दबंगई और अवैध वसूली का मामला फिर सुर्खियों में है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन टोल कर्मियों की गुंडागर्दी सामने आते रहती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक ट्रक ड्राइवर बार-बार कहता रहा है कि उसका ट्रक अंडरलोड है और वह इसे वेट ब्रिज पर तौलवाना चाहता है। लेकिन टोलकर्मी न सिर्फ धर्म काटा तौल से बचते दिखते हैं, बल्कि ड्राइवर पर धौंस जमाकर उसका मोबाइल मांगने और RTO बुलाकर कार्रवाई कराने की धमकी देते नजर आते हैं।
टोल कर्मी ने दी खुली धमकी
इस दौरान टोलकर्मी ने खुली धमकी दिया कि ज्यादा बोलोगे तो RTO बुला दूंगा, RTO बुला दूंगा… अभी कार्रवाई करा दूंगा, ऐसी धमकी यह दर्शाती है कि टोलकर्मी RTO का नाम डराने और अवैध वसूली के लिए हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।

RTO का नाम लेकर दी धमकी
वहीं ड्राइवर का कहना है कि गाड़ी अंडरलोड है, अगर आपको शंका है तो वेट ब्रिज पर चढ़वाकर देख लीजिये। लेकिन टोलकर्मी तौल से बचने के लिए ऊँची आवाज़ में बहस करता रहा। साथ ही ड्राइवर की वीडियो रिकॉर्डिंग रुकवाने के लिए उसके मोबाइल को छिनने की कोशिस भी करता दिख रहा हैं।

पीड़ित ड्राईवर की पहचान ओम प्रकाश बादल से हुई है। इसके बाद जब इस पुरे मामले का ड्राईवर ने वीडियो बनाया तो मोबाइल छीनने लगे और RTO को बुलाकर कार्रवाई की धमकी देने लगे। अन्य ड्राइवरों का भी यही आरोप है कि टोलकर्मी 100–500 रुपये तक लेते हैं। अन्यथा वो बिना कैश लिए किसी गाड़ी को आसानी से नहीं निकलने देते हैं । इसके साथ ही परिवहन चालकों के अनुसार वेट ब्रिज महीनों से बंद पड़ा हुआ है।
हांलाकि यहाँ के ड्राईवरों सहित चालकों ने भी NHAI व प्रशासन से इस मामले पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

