CNAP: इस वक़्त सरकार की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आरही है, जहां पर सरकार ने एक अहम कदम उठाते हुए बड़ा फैसला लिया हैं देश में बढ़ते साइबर अपराधों और ठगों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया हैं जिससे लोगो को बड़ी राहत मिलने वाली हैं। इस फैसले में बताया गया हैं कि आने वाले महीनों में मोबाइल फोन पर कॉल आने से पहले कॉल करने वाले व्यक्ति का वास्तविक नाम दिखाई देगा।
जिसे हरियाणा में कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) के ट्रायल सफल रहने के बाद अब इसे पूरे देश में लागू करने की तैयारी है। इस सुविधा के शुरू होने से स्पैम कॉल, फर्जी बैंक कॉल और केवाईसी अपडेट के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी पर रोक लगाई जा सकेगी।
इन शहरों में होगा शुरू
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सुविधा चरणबद्ध तरीके से पहले दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता सहित बड़े महानगरों से जुड़े चुनिंदा सर्किल में शुरू की जाएगी। बाद में फिर इसे देश के अन्य सर्किल (CNAP) में लागू किया जाएगा। बताया जा रहा हैं कि अगले 3-4 महीनों में यह सेवा पूरे देश में उपलब्ध हो जाएगी।
CNAP के तहत होगी पहचान
इस दौरान सीएनएपी तकनीक के तहत, मोबाइल फोन पर कॉल करने वाले का नाम और सिम रजिस्टर्ड विवरण स्क्रीन पर दिखेगा। साथ ही कॉल लगते समय टेलीकॉम ऑपरेटर अपने ग्राहक डेटाबेस से यह जानकारी लेकर रिसीवर के फोन पर शो करेगा।

वहीं अभी तक फ़ोन में अनजान नंबर कॉल आने पर सिर्फ नंबर के रूप में दिखाई देते थे, जिससे कॉल की पहचान करना मुश्किल हो जाता था। लेकिन अब इस फैसले के बाद से साइबर अपराधो जैसे बड़े मामलों से भी मुक्ति मिलने कि राहत होगी। बतातें चलें सीएनएपी (CNAP) लागू होने के बाद कॉल किस नाम से रजिस्टर्ड है, यह साफ दिखाई देगा और इससे धोखाधड़ी में कमी आएगी।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने पिछले वर्ष सरकार को सीएनएपी लागू करने की सिफारिश की थी। इसके बाद दूरसंचार विभाग ने बीएसएनएल के साथ मिलकर हरियाणा में ट्रायल किया, जो सफल रहा और उपयोगकर्ताओं ने भी इसे उपयोगी बताया।

