प्रया गराज/वाराणसी कोडीन युक्त कफ सिरप (Cough Syrup) की तस्करी से जुड़े बहुचर्चित मामले में फरार चल रहे कथित सरगना शुभम जायसवाल ने गिरफ्तारी से बचने की आखिरी कोशिश करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। वाराणसी और गाज़ियाबाद में दर्ज मामलों को चुनौती देते हुए उसने अदालत से एफआईआर रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है।
गुरुवार को दायर याचिका पर सुनवाई निर्धारित थी, लेकिन सरकारी पक्ष ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएँ भी जोड़ी गई हैं। इसके बाद बचाव पक्ष ने सुनवाई को स्थगित करने का अनुरोध किया, जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया। अब इस याचिका पर सुनवाई अगले सप्ताह होगी।

पिता भी कानूनी लड़ाई में शामिल
शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल ने भी वाराणसी में दर्ज मुकदमे को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। 15 नवंबर को कोतवाली थाने में दर्ज एफआईआर में शुभम, उसके पिता और 28 अन्य लोगों पर कफ सिरप (Cough Syrup)की अवैध तस्करी और फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
न्यायिक निगरानी में मामला
इस पूरे (Cough Syrup) प्रकरण की सुनवाई हाईकोर्ट की डबल बेंच जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अचल सच देवकर रही है। अदालत के अगले आदेश से यह तय होगा कि क्या फरार आरोपी को गिरफ्तारी से राहत मिलेगी या कानून का शिकंजा और कसता जाएगा।

