Sonbhadra News: जिला सोनभद्र के रेणुकूट निवासी रवि सिंह पुत्र महामाया प्रसाद सिंह हिण्डालको निवासी है। रवि हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट के ब्वायलर को-जनरेशन विभाग में कार्यरत रवि सिंह ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
Sonbhadra News: 18 से 20 दिसंबर 2025 तक प्रतियोगिता
वह 15वीं इंटरनेशनल ओपन फ्रेंडशिप ताईक्वानडो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 18 से 20 दिसंबर 2025 तक नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल कवरड हॉल, काठमांडू (नेपाल) में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे, जहाँ रवि सिंह (Sonbhadra News) अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
रवि सिंह की इस उपलब्धि से न केवल हिंडालको परिवार, बल्कि पूरे रेणुकूट क्षेत्र (Sonbhadra News) में हर्ष और गर्व का माहौल है। सहकर्मियों, खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। रवि सिंह की मेहनत, अनुशासन और लगन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। सभी को आशा है कि वह इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भारत का नाम गौरवान्वित करेंगे।

