Varanasi: शहर के समस्त घाटों में से एक नमो घाट, जहाँ हर कोई घूमने के लिए जाता है। काशी दर्शन के लिए आए श्रद्धालु नामों घाट पर भ्रमण करने के लिए जरुर जाते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए इस घाट पर नए साल से एक और नई शुरुआत होने जा रही है। जनवरी के माह से यहाँ गंगा आरती का शुभारंभ होने जा रहा है, जो इस घाट की भव्यता और दिव्यता में और चार चाँद लगाएगा। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से यह निर्णय लिया गया है।
इस हफ्ते से आरती के अभ्यास की शुरुआत भी की जा चुकी है। वहीं ऐसे कयास भी लगाये जा रहे हैं कि यहाँ इस घाट पर गंगा आरती शुरू होने ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में और भी ज्यादा इजाफा देखने को मिलेगा।
Varanasi: सीएम योगी भी गंगा आरती में हुए थे शामिल
बता दें कि बीते अक्टूबर के महीने से नमो घाट पर सायं गंगा आरती शुरू हो चुकी थी। इससे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वहां देखने को मिल रही थी। देव दीपावली पर सीएम योगी भी यहाँ की गंगा आरती (Varanasi) में शामिल हुए थे।
वहीं अब दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट की तरह ही नमो घाट पर भी सुबह और शाम मां गंगा की आरती शुरू होने जा रही है।

