Varanasi:चौबेपुर बर्थरा कला गांव में बुधवार को चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने दिवंगत अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह के आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पत्नी भारती सिंह, तीनों मासूम बच्चों तथा पिता उमेश सिंह और माता को ढांढस बंधाया इसके अलावा सांसद दिवंगत अधिवक्ता के बच्चों को कुछ देर के लिए पुचकारा भी। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने मुख्यमंत्री के बयान को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला।
Varanasi:दिवंगत अधिवक्ता ने पकड़वाई थी कोडिन सिरप की खेप
सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि विधानसभा में यह कहना कि “कोडिन कांड में किसी की मृत्यु नहीं हुई” पीड़ित परिवार की पीड़ा को नकारने और जमीनी सच्चाई से आंख मूंदने जैसा है। यह बयान उस परिवार (Varanasi) के घावों पर नमक छिड़कने के समान है, जो आज भी न्याय की प्रतीक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि राजा आनंद ज्योति सिंह एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिवक्ता थे, जिन्होंने चंदौली क्षेत्र में अवैध ट्रकों से हो रही कोडिन सिरफ की खेप को पकड़वाया था।
परिवार देख रहा न्याय की राह
इसी के बाद उन्हें लगातार धमकियां दी गईं। सांसद ने आरोप लगाया कि यह मामला सामान्य नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित साजिश प्रतीत होता है, जिसमें माफिया तत्वों की संलिप्तता की आशंका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान से निष्पक्ष जांच पर सवाल खड़े होते हैं। पीड़ित परिवार (Varanasi) के मासूम बच्चे आज न्याय की राह देख रहे हैं।
सांसद ने मांग किया कि मामले की स्वतंत्र, निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को कठोर सजा दी जाए। इस दौरान सुभाष सिंह, डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय, सुनील यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।

