Jaunpur: बदलापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई इस वारदात के बाद गांव में भय और तनाव का माहौल है। मृतक की पहचान उक्त गाँव निवासी स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करते हुए जांच शुरू कर दी।
Jaunpur: गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू गांव के ही एक तेरहवीं कार्य में गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोली चला दी। अचानक हुई इस घटना (Jaunpur) से आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी गई। घायल अवस्था में युवक को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बदलापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दिया है इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जाएगा ताकि मौत के कारणों की पुष्टि की जा सके। पुलिस (Jaunpur) ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र करने और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दिया है। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध बताया जा रहा है,हालांकि हत्या के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल सकी है।

