Varanasi: काशी पहली बार सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी करने जा रही है। 4 जनवरी से 11 जनवरी तक होने वाली 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में देश के अलग-अलग राज्यों से कुल 72 टीमें हिस्सा लेंगी।
इसे लेकर बुधवार को वाराणसी के डीएम सतेंद्र कुमार के साथ मेयर अशोक तिवारी और नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल वाराणसी (Varanasi) के सिगरा स्टेडियम में निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने तैयारियों से संबंधित कार्यों को समय से पूर्ण करने की बात कही। साथ ही अधिकारियों ने खिलाड़ियों के रहने-खाने की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। अधिकारियों ने विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे मैदान, सुरक्षा, आवागमन और खिलाड़ियों की सुविधाओं — की लेयर समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए।
पहली बार Varanasi में हो रही सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता
वहीं मीडिया से बातचीत में वाराणसी (Varanasi) के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश के लिए भी खास है, क्योंकि 1983 के बाद पहली बार राज्य में सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता हो रही है। पिछली बार इसका आयोजन कानपुर में हुआ था, जबकि वाराणसी में यह पहली ऐतिहासिक मेजबानी है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे।
बता दें कि खेल प्रेमियों में इस आयोजन को लेकर उत्साह चरम पर है। उम्मीद है कि वॉलीबॉल का यह राष्ट्रीय महासंग्राम न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच देगा, बल्कि काशी (Varanasi) की खेल पहचान को भी नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।

