Varanasi जिले के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी के पास स्थित एक गली में हुए एक मंजर ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दिया है। गुरुवार की सुबह एक संदिग्ध युवती बेसुद हालत में पड़ी मिली। राहगीरों ने मौके की सुचना पुलिस (Varanasi) को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का जायजा किया और युवती को अस्पताल भिजवाया।

Varanasi:युवती की हालत गंभीर
प्रत्यक्षदर्शियों (Varanasi) के मुताबिक सुबह के समय जब स्थानीय लोग सब्जी मंडी की ओर जा रहे थे, तभी उनकी नजर गली में अचेत अवस्था में पड़ी युवती पर पड़ी। वहीं महिला पुलिस ने युवती की तलाशी की, लेकिन उसके पास से किसी भी तरह का पहचान पत्र नही मिल सका और न ही मोबाइल फोन की बरामदगी हो सकी। जिसकी वजह से उसकी पहचान नही किया जा सका है। वहीं युवती युवती के नाक और मुंह से खून निकल रहा था, जिससे मामला और गंभीर प्रतीत हुआ।
हांलाकि युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है। साथ ही पुलिसआसपास के इलाकों में पूछताछ कर युवती के बारे में जानकारी जुटा रही है और मामले की गहन जांच में जुट गई है।

