भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) अपने पद संभालने के बाद पहली बार काशी पहुंचे। वाराणसी आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।
प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने कहा कि चुनाव आयोग ने जो कार्य किया है, उसे हम धरातल तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) की प्रक्रिया कोई नई बात नहीं है, यह समय-समय पर होती रही है और इसे सरकार नहीं बल्कि चुनाव आयोग द्वारा कराया जाता है।
आम जनता को देखते हुए बनाया जायेगा बजट
मनरेगा में भ्रष्टाचार के सवाल पर पंकज चौधरी ने कहा कि मनरेगा में समय-समय पर कमियां सामने आती रही हैं, लेकिन बीजेपी सरकार ने उन कमियों को दूर करने का काम किया है और व्यवस्था को बेहतर बनाया है। वहीं आगामी बजट को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार का बजट भी आम जनता को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा और यह पूरी तरह से जनहित का बजट होगा।
समाजवादी पार्टी के PDA पंचांग पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष (Pankaj Chaudhary) ने कहा कि पहले सपा यह तय करे कि PDA का असली अर्थ क्या है, क्योंकि सपा खुद PDA को लेकर कन्फ्यूज नजर आती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी एक वर्ग या जाति की नहीं बल्कि सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।
बीजेपी सरव समाज की पार्टी
बीजेपी संगठन और चुनावी तैयारियों को लेकर पंकज चौधरी ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहता है, यही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है।
ब्राह्मण विधायकों के सहभोज को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने दो टूक कहा कि बीजेपी किसी जाति विशेष की पार्टी नहीं है, बल्कि यह सर्व समाज की पार्टी है, जिसमें हर वर्ग को सम्मान और प्रतिनिधित्व मिलता है।
पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने कहा कि बीजेपी का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को साथ लेकर विकास की राजनीति करना है और पार्टी इसी विचारधारा के साथ आगे बढ़ती रहेगी।

