जौनपुर। शहर के कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना और जनसम्पर्क विभाग की ओर से सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास विषयक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। डीएम अनुज कुमार झा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। डीएम ने बताया कि जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रदर्शनी है। डीएम ने कहा कि अधिक से अधिक लोग आएं और विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभ प्राप्त करें। प्रदर्शनी में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों आदि का प्रचार प्रसार प्रदर्शनी में लगाए गए जनकल्याणकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्ट अप, मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि के पोस्टर के माध्यम से किया गया।
तीन दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से खुशहाल किसान उत्तर प्रदेश की पहचान, किसानों के साथ खड़ी है सरकार, गौवंश की सुरक्षा, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के द्वारा युवाओं के सपने साकार, स्वरोजगार से नई उड़ान, स्वनिधि से सम्मान, बेटिया है देश की शान के अन्तर्गत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित व्यक्ति के जीवन के समग्र आयामों से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं का अवलोकन कराते हुए जानकारी प्रदान की गई। जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय ने अवगत कराया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 द्वारा लगाई गयी तीन दिवसीय जनपदीय स्तरीय प्रदर्शनी में उपस्थित होकर शासन-प्रशासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, उपायुक्त मनरेगा भूपेन्द्र प्रताप सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आर0 डी0 यादव सहित आमजनमानस उपस्थित रहे।
sudha jaiswal