Mau: कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पैसे के लेन देन के विवाद में, बहाने से व्यापारी को गाड़ी में जबरन बिठाकर ले जाने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व व्यापारी को सकुशल अवमुक्त कराया गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर पुलिस (Mau) को मंडी सचिव अमित कुमार गुप्ता द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गाजीपुर निवासी मंडी व्यापारी त्रिभुवन कुशवाहा को नवीन मंडी समिति के पास से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक सफेद रंग की बिना नम्बर की ग्रैंड विटारा कार में जबरन बैठाकर ले जाया जा रहा है।
उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा प्रभारी (Mau) निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ (Mau) के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई।
Mau: 04 अभियुक्त हिरासत में
पुलिस (Mau) टीम द्वारा 21 जनवरी को धरातलीय एवं इलेक्ट्रॉनिक सूचना संकलन करते हुए प्राप्त मोबाइल लोकेशन के आधार पर संदिग्ध वाहन का पीछा प्रारम्भ किया गया। इस दौरान जनपद मिर्ज़ापुर के थाना चील्ह प्रभारी के सक्रिय सहयोग से घेराबंदी कर टेढ़वा चौकी क्षेत्र के पास संदिग्ध वाहन को पकड़ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा अपहृत त्रिभुवन कुशवाहा को सकुशल बरामद किया गया तथा मौके से 04 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया।
घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की नई मारूति ग्रैंड विटारा कार, को भी बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए दाखिल किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु.अ.सं. 26/26 धारा 140(3) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में पाया गया है कि त्रिभुवन कुशवाहा उपरोक्त के पास आरोपीगण से व्यापार के सिलसिले में करीब बत्तीस लाख रूपये का लेन देन बाकी था, जिसको कई बार आरोपीगण द्वारा मांगा गया था पर लेन देन का निस्तारण नहीं हो सका था इसी बीच 21 जनवरी को आरोपीगण नवीन सब्जी मण्डी स्थित त्रिभुवन कुशवाहा के आढ़त के पास आये और चाय पीने व बात करने के बहाने गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले जाने लगे थे।

