Mau जिले से एक बड़ी ही चौका देने वाली घटना सामने आयी है। दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के हकीकतपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में कुछ चोरों ने मरीज का भेष बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। उसी बिच चोरों ने अस्पताल (Mau) के स्वास्थ्यकर्मी को बंधक भी बना दिया था। जिसके बाद एक घंटे में 28 लाख कीमत का चार डायलिसिस मशीन को अपने साथ ले आए पिकप से उठा ले गए। वहीं बंधक बने स्वास्थ्यकर्मी ने किसी तरह आस पास के लोगों को शोर मचाकर इस घटना की जानकारी दी। यह पूरी घटनाक्रम अस्पताल (Mau) में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे दो तीन युवक डायलिसिस के एक मरीज का बहाना बनाकर सेंटर पर पहुंचे। उस समय डायलिसिस कर रहे आपरेटर बृजराज चौहान किसी दूसरे एक मरीज का डायलिसिस करने की बात कहकर उन्हें इंतजार करने को कहा। कुछ देर बाद जब मरीज का डायलिलिस खत्म हो गया तो यह तीनों युवक उस मरीज और उसके साथ परिजनों के जाने का इंतजार किया।
Mau: चारों मशीन की कीमत करीब 28 लाख
जैसे ही अस्पताल (Mau) में उन्हें यह तय हो गया कि अब उनके अलावा कोई नहीं है तो उन्होंने बृजराज से पहले मारपीट की, फिर उसे कुर्सी पर बांध दिया। इस दौरान बृजराज शोर न मचा दें इसलिए उसके मुंह पर टेप चिकपा दिया। इसके बाद आरोपी एक के बाद एक चारों डायलिसिस मशीन को अपने साथ ले आए पिकप में लोडकर फरार हो गए। चारों मशीन की कीमत करीब 28 लाख आंकी गई है।
दक्षिण टोला थानाध्यक्ष ने बताया कि डायलिसिस मशीन पुरानी थी, जिसकी अनुमानित कीमत 15 से 17 लाख रुपये के बीच है। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। अस्पताल मालिक को थाने बुलाया गया है और तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है।

