- आराजी लाइन ब्लॉक के परमंदापुर पहुंचे मंत्री जयवीर सिंह
- लाभार्थियों ने की वृद्धा व विधवा पेंशन न मिलने की शिकायत
- किसान सम्मान निधि योजना में पैसा न आने की बात आई सामने
वाराणसी। आराजी लाइन विकास खंड के परमंदापुर स्थित पंचायत भवन पर मंगलवार को सुबह आयोजित जन चौपाल में पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। पर्यटन मंत्री को सामने पाकर ग्रामीणों ने भी एक-एक कर कई समस्याएं गिनार्इं। इस दौरान पर्यटन मंत्री ने वृद्धा पेंशन के बारे में विस्तृत जानकारी ली। पात्रता के बावजूद भी वृद्धा-विधवा पेंशन न पाने वाले लाभार्थियों ने इस बात की शिकायत की। इस पर पर्यटन मंत्री पेंशन में आने वाली समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने का आदेश सीडीओ को दिया।
जन चौपाल में पर्यटन मंत्री ने ग्रामीणों से किसान सम्मान निधि योजना के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। गांव के भाईलाल एवं रामराज यादव ने इस योजना का पैसा न मिलने की शिकायत की। जिस पर उन्होंने संबंधित लेखपाल को जांच कर समस्या का तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ में आने वाली समस्याओं को 15 दिन के भीतर निस्तारित करने का आदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। भूमिहीनों के आवास में आने वाली समस्याओं को लेकर उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा आवासीय पट्टा करने का आदेश दिया।
इस दौरान पर्यटन मंत्री ने गांव में हुए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश सीडीओ को दिया। उन्होंने कहा कि गांव के जो भी व्यक्ति भूमिहीन है और सरकारी जमीन पर अपना आशियाना बना कर जीवन यापन कर रहे हैं, उनको बेदखल न किया जाये। उन्होंने इंटरलॉकिंग, हैंडपंप रिबोर, आवास सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही एक-एक योजनाओं का लाभ जब तक समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक नहीं पहुंच जाता, तब तक हमारी सरकार विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर दरवाजे पर जाकर निस्तारित करने के लिए कटिबद्ध हैं। वही सीडीओ हिमांशु नागपाल ने ग्राम पंचायत सचिव सुरजीत गुप्ता व ग्राम प्रधान राजेश पटेल को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में फटकार लगाई। इस मौके पर विधायक सुशील सिंह, विधायक टी राम, खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
गौशाला का किया निरीक्षण
इससे पूर्व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह संजोई ग्राम सभा में गौशाला का निरीक्षण किया और वहां रह रहे निराश्रित पशुओं के बाबत जानकारी प्राप्त की। मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि गौशाला में रह रहे निराश्रित पशुओं को चारा, पानी एवं छाया आदि की कोई परेशानी न होने पाए। उन्होंने कहा कि जनपद में गौशाला के नजदीक सरकारी खाली भूमि पर पशुओं के खाने के लिए नेपियर घास लगवाए जाएं। इस दौरान उन्होंने निराश्रित गोवंश की विधिवत पूजन-अर्चन भी किया।
व्यापारियों ने पर्यटन मंत्री को दिया पत्रक
पर्यटन एवं संस्कृतिक मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह मंगलवार को अचानक मंडुवाडीह में प्रस्तावित व निर्माणाधीन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या के आवास पर पहुंचे पर्यटन मंत्री से मंडुवाडीह बाजार के व्यापारी मिले और पत्रक दिया। व्यापारियों ने मंडुवाडीह में होने वाले चौड़ीकरण के लिए प्रस्तावित सड़क के डिजाइन में परिवर्तन की मांग की। मंत्री ने व्यापारियों के हितों की रक्षा का आश्वासन दिया। पर्यटन मंत्री से मिलने वालों में शक्ति जायसवाल, रितेश जायसवाल, वीरेंद्र गुप्ता, मुकेश, बबलू सोनकर, विपिन पाल, अंकित जायसवाल, रमन पाठक, संदीप गुप्ता, रोहित गुप्ता, मानस गुप्ता, चंदन गुप्ता आदि शामिल रहे।