लखनऊ। बंथरा स्थित लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान (एलआरएसएस) इण्टर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर गुरुवार से इलाके के लाला खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में शुरू हो गया। गुरुवार सुबह लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार मणि ने फीता काटकर एनएसएस स्वयं सेवक / स्वयंसेविकाओं को शिविर के लिए रवाना किया।

इस दौरान प्रधानाचार्य ने स्वयंसेवक /स्वयंसेविकाओं से कहा कि समाज सेवा के लिए जीवन में स्वशासन अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अनुशासन हमें बुराइयों से बचाता है और दूसरों की बात सुनने का धैर्य प्रदान करता है। साथ ही व्यक्ति को लोकप्रिय भी बनाता है। उधर शिविर के पहले दिन एनएसएस स्वयंसेवक / स्वयंसेविकाओं ने लाला खेड़ा प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर विद्यालय परिसर की साफ सफाई की। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी साधौ सिंह और संजय सिंह सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
sudha jaiswal