लखनऊ। बंथरा स्थित लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान (एलआरएसएस) इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा चलाए जा रहे विशेष शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को लाला खेड़ा गांव में साफ सफाई की गई। एनएसएस स्वयंसेवक /स्वयं सेविकाओं ने शिविर के दौरान लाला खेड़ा गांव की गलियों में साफ सफाई करने के साथ ही लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

इसके बाद पर्यावरण को लेकर एक विचार गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें कार्यक्रम अधिकारी साधौ सिंह ने कहा कि हमारे चारों तरफ का वह प्राकृतिक आवरण, जो हमें सरलता पूर्वक जीवन यापन करने में सहायक होता है, वह ही पर्यावरण कहलाता है। इस पर्यावरण से हमें वह हर संसाधन उपलब्ध हो जाते हैं, जो किसी सजीव प्राणी को जीने के लिए आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण ने सभी को वायु, खाद्य पदार्थ, अनुकूल वातावरण आदि उपहार स्वरूप भेंट दिया और सभी ने हमेशा पर्यावरण के संसाधनों का भरपूर इस्तेमाल किया है। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक सुजीत कुमार, संजय सिंह और सभी स्वयंसेवक /स्वयंसेविकाओं सहित तमाम अन्य लोग भी मौजूद रहे।
sudha jaiswal