लखनऊ। रोटरी कम्युनिटी सेंटर निराला नगर में रविवार को आयोजित शिविर का उद्घाटन डॉक्टर सोनिया नित्यानंद, निदेशक आरएमएल इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंस लखनऊ द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब और उनके सहयोगी क्लबों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है, रक्तदान महादान इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि एक यूनिट ब्लड से 4 लोगों की जान बचाई जा सकती है और किसी की जान बचाने से बड़ा कार्य कोई नहीं हो सकता। उन्होंने रक्तदान करने के लाभ बताते हुए युवाओं को सदैव रक्तदान करने के लिये प्रेरित किया और रक्तदान के लिये मिलकर कार्य करने की जरूरत बताई। इस शिविर में पहुँचे लगभग 70 रक्तदाताओं में से जरूरत के अनुसार 35 रक्तदाताओं का रक्त संग्रह किया गया। आरएमएल इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस लखनऊ के रक्त बैंक की टीम ने रक्त संग्रह किया।
इस अवसर पर रोटेरियन अजय सक्सेना जिला समन्वयक रक्तदान, रोटेरियन प्रवीण कुमार मित्तल अध्यक्ष आरसी लखनऊ, रोट. संगीता मित्तल अध्यक्ष इलेक्टेड, नरेश अग्रवाल आईपीपी,भारती गुप्ता पीपी, इंजीनियर राजेश अग्रवाल सचिव एवं मुख्य समन्वयक-कबीर शांति मिशन, विक्रमादित्य सेवा केंद्र के ओम प्रकाश पांडे, आनंद पांडे, विनय कुमार शर्मा सहित भारी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
sudha jaiswal