लखनऊ। जिलाधिकारी लखनऊ के निदेर्शानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी, लखनऊ के नेतृत्व में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 10 से 25 मार्च तक सभी आयु वर्ग की बालिकाओं,महिलाओं के लिए आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिताओं में जनेश्वर मिश्र पार्क, लखनऊ में ग्राम पंचायत गणेशखेड़ा, मोहनलालगंज ब्लॉक में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के मध्य खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिलाओं द्वारा खेल प्रतियोगिता के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के खेलों में दौड़, खो-खो, कबड्डी एवं रस्साकशी प्रतिभाग किया गया तथा सामूहिक केक कटिंग करते हुए उपस्थित समस्त प्रतिभागियों द्वारा हर्षाेल्लास के साथ सोमवार को कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा पुरस्कार स्वरूप बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंकित ट्रॉफी/मग वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की यथा पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमगंला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना/सामान्य तथा बेटी-बचाओं बेटी-पढ़ाओं के साथ-साथ समाज कल्याण विभाग की योजनाओ तथा उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित समस्त योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने के लिए अनुरोध किया गया, कार्यक्रम में अर्चना सिंह, सेन्टर मैनेजर, वन स्टॉप सेन्टर, लखनऊ, जिला प्रोबेशन कार्यालय से वर्तिका शुक्ला,बन्दना द्विवेदी, सीमा सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता, कार्यक्रम अधिकारी, जन शिक्षण संस्थान, अवधेश कुमार, शिवम, मन्नू राय उपस्थित रहे।
sudha jaiswal