नवीन प्रधान
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उंदी गांव के एक खेत मे बच्चे का शव दफनाने की सूचना तेजी से फैली। उक्त सूचना के आधार पर वहां ग्रामीणों का जुटान भी होने लगा। करीब चार घंटे तक खोजबीन चली। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी कि खेत में बच्चे के शव को दफनाया गया है ऐसे में पुलिस भी वहां पहुंची। खोजबीन के दौरान एक स्थान पर अगरबत्ति, फूल माला दिखा ऐसे में पुलिस की मौजूदगी में वहां की मिट्टी हटायी गयी देखा तो किसी बच्चे का नहीं बल्कि कुत्ते की डेडबॉडी को दफनाया गया है।
थानाध्यक्ष शिवपुर वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग आठ सूचना मिली कि उंदी के एक खेत में बच्चे का शव किसी ने दफना दिया है। दफनाए गए स्थान पर कफन, अगरबत्ती, मास्क और दास्ताना पड़ा हुआ था। लेकिन खोदाई करने पर उसमें से कुत्ते की लाश मिली। लगभग चार घंटे तक परेशान रहने के बाद जब गड्ढे में से कफन में लपेटा हुआ कुत्ते का लाश मिला लोगों ने राहत की सांस ली।