लखनऊ। बंथरा स्थित लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का बुधवार को समापन हो गया। समापन दिवस पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में सातों दिन किए गए कामों की समीक्षा करने के साथ ही शिविर स्थल की साफ-सफाई भी की गई।

इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी साधौ सिंह ने स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं को बताया कि एनएसएस सामाजिक सरोकार में आगे सिर्फ सामाजिक सेवा के साथ – साथ शिक्षा जोड़ना आदि मूल सिद्धांत के साथ काम कर रहा है। इसके अलावा चाहे गांव की तस्वीर बदलनी हो या फिर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना हो, ऐसे हर काम में बेमिसाल भूमिका निभाने का काम एनएसएस द्वारा ही किया जा रहा है।

कार्यक्रम समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार मणि, अध्यापक जयंत विष्णु शर्मा, शरद सक्सेना और सुधीर कुमार रावत सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
sudha jaiswal