प्रयागराज। जनपद प्रयागराज के दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज चंपारण इस्टेट गौसौरा कला मेजा रोड के नवनिर्मित विशाल भवन का लोकार्पण 2 अप्रैल रविवार को 10 बजे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के कर कमलों द्वारा लोकार्पण किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को विद्यालय के चेयरमैन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मिश्रा ने दिया। विद्यालय के चेयरमैन सुशील मिश्रा ने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है। 10000 लोगों को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है।

सभी आमंत्रित लोगों को बैठने हेतु कुर्सी की व्यवस्था की जा रही है। अति विशिष्ट लोगों की बैठने हेतु बीआईपी पंडाल बनाया जा रहा है। कार्यक्रम के लिए मंच का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। प्रोटोकॉल आते ही हेलीपैड बनवा दिया जाएगा। आप को बता दें कि उपमुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से विद्यालय भवन का लोकार्पण करने पहुंचेंगे। इसके बाद प्रयागराज शहर के अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
sudha jaiswal