ललितपुर। प्रदेश के जनपद ललितपुर में पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर बुन्देलखण्ड विकास सेना ने सोमवार की देर रात आजादपुरा में जन जागरण अभियान चलाया जिसके तहत मशाल जलूस निकाला गया । इस दौरान 75 नौजवानों ने बुंदेलखंड विकास सेना की सदस्यता ग्रहण करते हुए पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। आजादपुरा में जागो जागो और जगाओ अभियान के अन्तर्गत बुन्देलखण्ड विकास सेना के प्रमुख हरीश कपूर के नेतृत्व एवं अनुराग नामदेव की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि सिर्फ बुंदेलखंड प्रांत का निर्माण ही हमारी समस्याओं का निदान है। उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि बुंदेलखंड में यूरेनियम प्लेटिनम सोना चांदी हीरा राक फास्फेट, सेण्ड स्टोन, ग्रेनाइट जैसे दुनिया के दुर्लभ खनिज प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होने के बावजूद हमारी गिनती दुनिया के सबसे गरीब लोगों में होती है। क्या कारण है कि अच्छी उपजाऊ भूमि जड़ी बूटियों के भंडार सस्ता मानव श्रम उपलब्ध होने के बाद भी हमारा क्षेत्र पूरे देश में सबसे ज्यादा पिछड़ा है। बु वि सेना प्रमुख टीटू कपूर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पृथक प्रांत सरे बुंदेलखंडी की अति आवश्यकता है और बुवि सेना 2025 तक हर हाल में प्रांत निर्माण चाहती है चाहे इसके लिए कोई भी कुबार्नी क्यों न देनी पड़े। बैठक के समापन के बाद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित बुन्देलखण्ड विकास सेना के कार्यकतार्ओं ने पूरे वार्ड में मशाल जुलूस निकालकर जन जागरण किया । इस मौके पर अभिषेक रजक को युवा बुन्देलखण्ड सेना का वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दौरान आजाद पुरा वार्ड के 75 लोगों ने बुंदेलखंड विकास सेना की सदस्यता ग्रहण की। बैठक और जन जागरण अभियान के दौरान सुरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र शर्मा, शंकर यादव, गौरव शर्मा, अंशुल शर्मा, विशाल, अमित रजक, छोटू, धर्मेंद्र यादव, सुमित द्विवेदी, टिंकू सोनी आदि मौजूद रहे। संचालन महेन्द्र अग्निहोत्री और जिला कमांडेंट सुधेश नायक ने सभी का आभार व्यक्त किया।
sudha jaiswal