आगरा। रेलवे की सुरक्षा में तैनात खोजी कुत्ता सुल्तान पथरी से पीड़ित है। जिसके कारण आरपीएफ ने उसे नीलम करने की तैयारी कर ली। 28 मार्च को सुल्तान की नीलामी की जानी थी, लेकिन जीव-जंतु कल्याण बोर्ड और पीपुल फॉर एनीमेल संस्था के शिकायत के बाद आरपीएफ ने नीलामी रद्द कर दी है। आप को बता दें कि आगरा रेल मंडल के आरपीएफ के टीम में चार खोजी कुत्ते हैं। इसमें तीन स्निफर डॉग हैं, जबकि एक ट्रैकर डॉग सुल्तान है। डॉबर मैन नस्ल का सुल्तान चार साल पहले ही आरपीएफ के दस्ते में शामिल हुआ। उसकी खासियत है कि वो सूंघ कर चोरी, हत्या या किसी और घटना में इंसान की गंध सूंघकर उसका पता लगा सकता है। सुल्तान का तमिलनाडु स्थित आरपीएफ के ट्रेनिंग कैंप में नौ माह की ट्रेनिंग के बाद दस्ते में शामिल किया गया था। आप को बता दें कि पिछले दिनों सुल्तान को गुर्दे में पथरी हो गई। ऐसे में आरपीएफ ने उसे नीलाम करने की तैयारी कर ली। इसके लिए विज्ञापन भी लगा दिए गए। 28 मार्च को आगरा कैंट स्टेशन पर 12 बजे इसकी नीलामी होनी थी। मगर, पशु प्रेमी और कैस्पर्स होम की संचालिका विनीता अरोरा ने इसकी शिकायत कर दी। मेनका गांधी से भी इसकी शिकायत की गई। उनका कहना है कि ये पशु क्रूरता का मामला है। आरपीएफ को उसे नीलाम करने की बजाए उसका इलाज करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इतने साल से वो आरपीएफ के लिए काम कर रहा है। अब वो बीमार हुआ तो उसे इस तरह नीलाम करना ठीक नहीं है। उन्होंने इसकी शिकायत दिल्ली में जीव जंतु कल्याण बोर्ड और पीपुल फॉर एनीमल ट्रस्ट से की थी। इसके बाद बोर्ड ने आरपीएफ के अधिकारियों से बात की। इसके बाद आरपीएफ ने अब सुल्तान की नीलामी टाल दी है। उसे अब नए नियम के तहत किसी संस्था को सौपा जायेगा।
sudha jaiswal