लखनऊ। सरोजनीनगर के बद्री नगर, नादरगंज स्थित मैक कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, दवा वितरण व जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राज पाली क्लीनिक के डॉ. बीएस नेगी, डॉ. निरुपमा पांडेय, डॉ. सीपी गौड़ और डॉ. एस सागर द्वारा स्कूल स्टाफ और बद्री नगर कॉलोनी के निवासियों सहित करीब 500 से अधिक लोगों को निशुल्क परामर्श दिया। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न बीमारियों से बचाव की विस्तार से जानकारी दी। शिविर में चिकित्सकों द्वारा लोगों की बीपी, हिमोग्लोबिन, ईसीजी और शुगर की जांच करने के साथ ही निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई। इस दौरान चिकित्सकों ने मौजूद लोगों को विभिन्न बीमारियों के प्रति सतर्क रहने की सलाह देते हुए उससे बचने के उपाय बताए। साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक मोहम्मद इलियास, प्रधानाचार्या डॉ. क्षमा और समाजसेवी संजय यादव के अलावा स्कूल स्टाफ व स्कूल की छात्र छात्राएं सहित आसपास के तमाम लोग मौजूद रहे।
sudha jaiswal