लखनऊ। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत बंथरा नगर पंचायत कार्यालय के श्रीमतीरुकमणी बिष्ट सभागार में शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। एक अप्रैल से आगामी 30 अप्रैल तक एक माह चलने वाले इस अभियान को लेकर हुई बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत बंथरा के अधिशासी अधिकारी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने की। अभियान की शुरूआत करते हुए अधिशासी अधिकारी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बैठक में मौजूद कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगों को संचारी रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही मौजूद लोगों को इसके नियंत्रण के बारे में जागरूक किया। उन्होंने लोगों को इन रोगों से सुरक्षित रहने के आवश्यक उपाय भी बताए। साथ ही अपील करते हुए कहा कि वह इसकी जानकारी क्षेत्रवासियों से भी साझा करें। इस बैठक में क्षेत्रीय मॉनिटर यूनिसेफ सुनीता उपाध्याय, एएनएम पुष्पा सिंह, लिपिक अंकित सविता व कंप्यूटर आॅपरेटर मनीष शर्मा सहित बंथरा नगर पंचायत कार्यालय के सभी कर्मचारियों सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
sudha jaiswal