- युवक ने पुलिस से कार्रवाई का किया मांग
वाराणसी। डिजिटल के दौर में लोगों को लोन बड़े ही आसानी से मिल जा रहे हैं। प्ले स्टोर पर लोन देने वाले ढेरों एप्प्स उपलब्ध हैं, जो आपके डॉक्यूमेंट लेकर आपका सिबिल चेक करके आपको पल भर में लोन दे देते हैं। इसके बदले में वे आपसे मनमानी रकम वसूलते हैं। लेकिन इसं सब से अब सावधान होने की आवश्यकता है। बिना जांच पड़ताल के लोन लेना आपके लिए बदनामी का कारण बन सकता है। जी हां ! वाराणसी के रहने वाले एक शख्स के साथ ऐसा हुआ है। जब लोन चुकाने के नाम पर टी तारीख से पहले ही उन्हें धमकियां आने लगीं और न चुका पाने के बदले में उनकी अश्लील तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर और उनके रिश्तेदारों को भेजी जा रही हैं। युवक ने इसकी शिकायत वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस से की है।
भेलुपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन के रहने वाले प्रदीप सेठ ने इसकी लिखित शिकायत भेलूपुर थाने में दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, प्रदीप ने 26 मार्च को ऑनलाइन एप्प से 20 हजार रुपए तीन किश्तों में लिए। पहली क़िस्त वापस लौटाने की नियत तारीख 4 अप्रैल थी। इससे पहले ही उनपर दबाव बनाया जाने लगा कि वह किश्त जमा करे। ऐसा न करने पर उन्हें धमकी दी जाने लगी। यही नहीं, उनकी अश्लील तस्वीर बनाकर सोशल मीडिया और उनके रिश्तेदारों को भेजे जाने लगे। परेशान प्रदीप सेठ ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। उन्होंने पुलिस से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित प्रदीप सेठ के अनुसार, उसके रिश्तेदारों और जानने वाले लोगों को लगातार उसकी एडिट अश्लील तस्वीरें भेजी जा रही है। ऐसे में प्रदीप ने भेलूपुर एसीपी से पूरे प्रकरण को बताया। मामला सामने आने के बाद भेलूपुर थाने में उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई। वहीं इस मामले को लेकर एसीपी भेलूपुर ने बताया कि पीड़ित द्वारा शिकायत प्राप्त होने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। वही मामले को साइबर क्राइम डिपार्टमेंट भी भेजा जाएगा।