संचारी रोग भगाना है और कूड़ा कूड़ेदानी में, सोएं मच्छरदानी में स्लोगन के साथ जागरुकता रैली
लखनऊ। बख्शी का तालाब के इंदौराबाग गांव में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को दस्तक संचारी अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के तहत क्षेत्र में बीकेटी ने ठाना है, संचारी रोग भगाना है और कूड़ा कूड़ेदानी में, सोएं मच्छरदानी में स्लोगन के साथ जागरुकता रैली निकाली गई ।

बीकेटी इंदौराबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. जेपी सिंह की अध्यक्षता में एवं डॉ. शबन के नेतृत्व में दस्तक संचारी अभियान का शुभारंभ एवं शपथ ग्रहण किया गया। सोमवार को बख्शी का तालाब क्षेत्र के इंदौराबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा दस्तक संचारी रोग अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। घर-घर जाकर अभियान की जागरूकता का आंकलन किया जायेगा। वहीं, संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए आशा को सामग्री वितरित की जा चुकी है। यह अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलना है। इस कार्यक्रम के तहत आशा अपने संबंधित गांव में प्रत्येक दिन भ्रमण करते हुए दस्तक संचारी के बारे में जनमानस को जागरूक करेगी।
sudha jaiswal