लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र के भैरमपुर में शनिवार राज्य स्तरीय वालीवाल प्रतियोगिता की शुरूआत भाजपा के जिलाध्यक्ष ने की वही इस मौके पर पूर्व जिलापंचायत सदस्य मंशाराम रावत ने अपने दो दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली।
राज्य स्तरीय वालीवाल प्रतियोगिता के आयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंशाराम रावत ने बताया कि शनिवार को गांव में प्रतियोगिता की शुरूआत मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी ने करके खिलाड़ियों से मिले और इसी मौके पर जिलाध्यक्ष ने मंशाराम सहित उनके दो दर्जन से अधिक समर्थकों को भाजपा में शामिल कर उन्हें बधाई देते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए श्रीकृष्ण लोधी ने कहा पूर्व जिलापंचायत सदस्य सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा के साथ आये है। इनके शामिल होने पर इस क्षेत्र में भाजपा और मजबूत होकर क्षेत्र का विकास करेगी।इस मौके पर मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप में डाक्टर सिद्धार्थ पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय बहादुर,मंडल अध्यक्ष दीपू बाजपेयी, सलेमपुर प्रधान विकास पटेल,विकास सिंह समेत वैभव सिह मौजूद रहे।
sudha jaiswal