यूपी में निकाय चुनाव का ऐलान होते ही सभी प्रमुख पार्टी ने अपने खेमे को किया अलर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव अधिसूचना जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि 4 व 11 मई को दो चरण में चुनाव कराये जायेंगे। 13 मई को परिणाम घोषित किये जायेंगे। आप को बता दें कि भाजपा सरकार निकाय चुनाव के पहले ही गोरखपुर में रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए बोला कि अब डबल नहीं, ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी होगी। इसके बाद लखनऊ में रामलीला मैदान महानगर और सिटी मांटेसरी स्कूल एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड में प्रभावी मतदाता सम्मेलनों का आयोजन किया गया , सम्मेलन में आये सभी लोगों को संबोधित करते हुऐ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ की नगर निगम के सभी सीटों को भाजपा को ताकतवार बनायें कमल के फूल को वोट देकर पार्टी को मजबूत बनायें।

इधर अखिलेश यादव भी किसी न किसी कार्यक्रम में चुनाव तंत्र को सवारने का काम कर रहें हैं। बता दें कि अखिलेश यादव व उनके चाचा शिवपाल यादव के एक होने के बाद यह पहला चुनाव होगा जो शायद कुछ रंग दिखाये। वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने निकाय चुनाव को लेकर सोमवार दोपहर में ही प्रेस बार्ता किया। उधर कांग्रेस भी सत्याग्रह आंदोलन जारी रख जनता से संपर्कसाध रही है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि इस बार का निकाय चुनाव का पूरा कार्यक्रम17 महापौर और 1420 पार्षद के चुनाव एश्ट से होंगे।
पहले चरण की वोटिंग 4 मई और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे। मेयर और पार्षद के चुनाव एश्ट और नगर पालिका, नगर पंचायत के चुनाव बैलट पेपर के जरिए कराए जाएंगे। यूपी नगर निकाय के 14,684 पदों पर चुनाव होगा। प्रदेश के 17 महापौर और 1420 पार्षद के चुनाव एश्ट से होंगे। नगर पालिका और नगर पंचायत के पदों पर बैलट पेपर से मतदान होगा। इसके अलावा चुनाव आयोग ने संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस लगाने के निर्देश दिए हैं। नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष और 5327 सदस्यों का बैलट पेपर से वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा 544 नगर पंचायत अध्यक्ष, 7178 सदस्यों का चुनाव भी बैलट पेपर से होगा।
sudha jaiswal