आईआरसीटीसी यात्रियों को करायेगा दक्षिण भारत यात्रा
लखनऊ। भारत गौरव ट्रेन भारतीय रेल की टूरिस्ट सर्किट ट्रेन हैं, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिकता और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर नगरों के दर्शन कराती हैं। भारत गौरव ट्रेनों से स्थानीय एवं क्षेत्रीय पयर्टन को बढ़ावा मिलेगा। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति), रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), कन्याकुमारी के स्थानीय दर्शनीय स्थल के लिये भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा दक्षिण भारत यात्रा 10 रात्रि एवं 11 दिनों के लिये 30 अप्रैल को गोरखपुर से चलाई जायेगी। यह यात्रा 30 अप्रैल से 10 मई तक चलेगी।
इन शहरों से पकड़ सकेंगे ट्रेन
इस ट्रेन में गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, ऊँचाहार, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशनों पर उतरने एवं चढ़ने की सुविधा दी जायेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 49, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 70 एवं शयनयान श्रेणी के 648 बर्थ सहित कुल 767 बर्थ की सुविधा उपलब्ध है।
इस ट्रेन का यात्रा दर कम्फर्ट श्रेणी (वातानुकूलित द्वितीय क्लास) में यात्रा पर 47,033 प्रति व्यक्ति एवं 05-11 वर्ष के बच्चे के लिये 45,300 प्रति बच्चा है। स्टैंडर्ड श्रेणी (वातानुकूलित तृतीय क्लास) में यात्रा पर 35,408 प्रति व्यक्ति एवं 05-11 वर्ष के बच्चे के लिये 33,964 प्रति बच्चा है। इकोनामी श्रेणी (शयनयान क्लास) में यात्रा पर 21,010 प्रति व्यक्ति एवं 05-11 वर्ष के बच्चे के लिये 19,783 प्रति बच्चा है। इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, तीनों समय के भोजन के साथ होटल में रूकने एवं बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है। इस भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन हेतु एलटीसी एवं ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी।
sudha jaiswal