वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। यदि सवाल आध्यात्मिक नगरी काशी का हो, तो तुरंत रिएक्शन भी देते हैं। ऐसा ही कुछ वाकया सोशल प्लेटफार्म ट्विटर पर देखने को मिला है। जिसमें प्रधानमंत्री ने एक यूजर के ओर से किए ट्वीट का जवाब दिया है।
वर्टिगो वारियर नाम के ट्विटर हैंडल से शुक्रवार को ट्वीट किया गया। जिसमें काशी की भव्यता का बखान किया गया। यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘आपको काशी की यात्रा क्यों करनी चाहिए, इसके पीछे 10 वजहें हैं।’
10 reasons why you must visit Kashi at least once in your Life
— Vertigo_Warrior (@VertigoWarrior) April 14, 2023
1. Shree Kashi Vishwanath Jyotirling pic.twitter.com/QHdtEEmYWN
इस ट्वीट पर पीएम की नजर पड़ते हुए उन्होंने इसका जवाब दिया। पीएम ने लिखा, ‘मैं आपसे सहमत हूं। मगर, मैं काशी यात्रा करने के पीछे कुछ और भी वजहों को को जोड़ना चाहता हूं। जिससे इसकी संख्या 10 से ज्यादा हो जाएगी। काशी हर किसी का इंतजार करती है। यहां आने वाले सभी लोगों को बनारस शहर अपने वश में कर लेता है।’
I agree 😀 but I’ll also add that the number of reasons go well beyond 10.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 15, 2023
Kashi awaits everyone and it will mesmerise all those who visit. https://t.co/7h7tF0Szx3
पीएम के इस ट्वीट का बाद सोशल मीडिया पर काशी की खूबियां गिनने वालों की बाढ़ लग गई। कोई काशी के मंदिरों को गिना रहा है, तो कोई काशी के फेवरेट खान पान।