आश्वासन के बाद सड़क जाम हटवा कर पुलिस ने कराया शव का अंतिम संस्कार
लखनऊ। मोहनलालगंज के डेवरिया भरोसवा गांव मे प्रेम प्रसंग को लेकर पिटाई से हुई युवक की मौत के बाद शव का पीएम कराकर शनिवार को दोपहर बाद वापस लौटे परिजनों ने ग्रामीणों के साथ शव को बेनीगंज सिसेंडी मार्ग पर रखकर मुआवजा तथा नामजद मुकदमें में दो अन्य आरोपियों के नाम बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल लेकर पहुंचे इंस्पेक्टर ने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शव का अंतिम संस्कार करवाया।
मोहनलालगंज के डेवरिया भरोसवा में शुक्रवार की दोपहर गांव की ही लड़की से प्रेम प्रसंग के मामले में कहासुनी के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने प्रेमी रामकरन रावत की पिटाई कर दी थी । गंभीर रूप से घायल रामकरन की मौत उसके अपने ही घर में हो गई थी। रामकरन की मौत से नाराज परिजनों ने शव को घर के कमरे में बंद कर पिटाई करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए शुक्रवार देर रात तक हंगामा कारते रहे ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा कर मृतक के पिता कालिका प्रसाद की तहरीर के आधार पर आरोपी पक्ष के उमाशंकर , शत्रोहन तथा गंगा विष्नु व अमित के विरुद्ध 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था। शनिवार की दोपहर रामकरन के शव का पीएम होने के बाद परिजन जब दोपहर बाद गांव पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर बेनीगंज सिसेंडी मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे। सड़क जाम की सूचना पाकर पुलिस बल लेकर इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ,एडिशनल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार गौतम , एसएसआई बेचू राम मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवा कर युवक के शव का अंतिम संस्कार करवाया।
sudha jaiswal