वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के अटल इनक्यूबेशन सेंटर – महामना फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप – आईएम (AIC-MFIE-IM-BHU) के तीन नवोन्मेषी स्टार्टअप्स ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति 2020 के तहत इन तीनों स्टार्टअप्स को कुल मिलाकर लाखों रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
इनमें कोबरा ऑनलाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को ₹7,87,500, कंक्रीड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और बाबा की बगिया वेदांत प्राइवेट लिमिटेड को ₹4,50,000-₹4,50,000 की ग्रांट प्राप्त हुई है।
अटल इनक्यूबेशन सेंटर BHU को मिला सहयोग
इन सभी स्टार्टअप्स को शुरूआती चरण से ही अटल इनक्यूबेशन सेंटर BHU से सतत सहयोग, मार्गदर्शन और रणनीतिक समर्थन प्राप्त होता रहा है। केंद्र के प्रभारी प्रोफेसर पी. वी. राजीव के नेतृत्व में इन स्टार्टअप्स को मेंटरशिप, नेटवर्किंग और स्केलअप के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान किए गए, जिससे इनकी विकास यात्रा सशक्त रूप से आगे बढ़ सकी।
विशेष रूप से कोबरा ऑनलाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (BHU) के संस्थापक मृत्युंजय सिंह द्वारा साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को उल्लेखनीय बताया गया है। यह स्टार्टअप डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण को सुदृढ़ करते हुए देश को नई तकनीकी सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में अग्रसर है।
अटल इनक्यूबेशन सेंटर, बीएचयू का उद्देश्य नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहित करना है ताकि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।