varanasi: जैतपुरा थाना क्षेत्र के रानी फाटक इलाके में रविवार की दोपहर बड़ा हादसा टल गया। यहां करीब 100 साल पुराने जर्जर मकान का एक हिस्सा अचानक ढह गया। हादसे के वक्त मकान में किराए पर रह रहा परिवार बिजली कटने के कारण महज 5 मिनट पहले ही घर से बाहर आ गया था। इस वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, मकान के पिछले हिस्से में बंधी दो गायें मलबे में दब गईं।
Varanasi: दो गायों में से एक की मौत
स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया। मलबे से निकाली गई दो गायों में से एक गर्भवती गाय की मौत हो गई, जबकि दूसरी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

किरायेदार बच्ची देवी ने बताया कि उनका परिवार पिछले चार पीढ़ियों से इसी मकान में रह रहा है। जर्जर दीवार को लेकर कई बार केयरटेकर को आगाह किया गया था, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। हादसे के वक्त परिवार (varanasi) के सभी लोग आंगन में थे, जिससे उनकी जान बच गई।
सूचना मिलते ही जैतपुरा एसओ बृजेश मिश्रा और एसीपी चेतगंज इशांत सोनी मौके (varanasi) पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द जर्जर भवनों पर कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके।