विभिन्न प्रकार के फलों का जूस (Fruit Juice) पीना शरीर के लिए बहुत ही फायदेमद होता है. लोग हर मौसम में तरह-तरह के फलों का जूस पीना पसंद करते हैं लेकिन कुछ फल ऐसे होते हैं जिनका जूस साल में कभी भी पीना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है। गन्ने का जूस गर्मी के मौसम की बेस्ट ड्रिंक है। इसे पीने से ना केवल शरीर को ठंडक मिलती है। बल्कि ये आपकी सेहत को भी बहुत सारे फायदे देता है। आजकल लोगों में फैटी लीवर की समस्या बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है। ऐसे में गन्ने का जूस लीवर के लिए नेचुरल डिटॉक्स का काम करता है। लेकिन इसे पीने का सही तरीका और समय पता होना जरूरी है। नहीं तो गन्ने के जूस से सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण भी हो सकते हैं।
लीवर को करता है डिटॉक्सीफाई
गन्ने का जूस लीवर को डिटॉक्स करने में मदद करता है। इसमे मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व लीवर के इंफेक्शन को खत्म करते हैं। साथ ही लीवर के काम करने की कैपिसिटी को भी बढ़ाते हैं।
किडनी को भी रखता है दुरुस्त
गन्ने का जूस किडनी को भी फिट रखने में मदद करता है। टॉक्सिंस को दूर करने से लेकर किडनी को इंफेक्शन से बचाने में गन्ने का जूस मदद करता है। जिन लोगों को बार-बार यूरिन इंफेक्शन परेशान करता है उन्हें गन्ने का जूस पीना चाहिए। इससे किडनी स्टोन को बढ़ने से भी रोकता है।
डाइजेस्टिव सिस्टम रखे ठीक
गन्ने के जूस में पोटैशियम काफी ज्यादा मात्रा में होता है। जिससे ये पेट का पीएच लेवल मेंटेन करके रखता है। डाइजेशन के लिए जरूरी जूस को सही तरीके से निकालने में गन्ने का जूस हेल्प करता है। जिसकी वजह से खाना आसानी से पच जाता है।
पीलिया में देता है आराम
लीवर की खराबी की वजह से पीलिया हो जाता है। पीलिया में गन्ने का जूस बहुत फायदेमंद होता है। शरीर में बिलरुबिन की मात्रा बढ़ने पर पीलिया हो जाता है। गन्ने का जूस बिलरुबिन के लेवल को मेंटेन रखता है। जिससे पीलिया में राहत मिलती है।
Anupama Dubey