लखनऊ। मंगलवार को लखनऊ में पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकार वार्ता में उन्होंने आदिपुरुष फिल्म को लेकर कहा कि आदिपुरुष फिल्म भाजपा के लोगों ने बनवाई है। ये फिल्म भाजपाई नेताओं के दया दृष्टि से बनी है। इस फिल्म में भगवान के नाम पर ये कमाई कर रहे हैं। भाजपा के नेताओं को शर्म आनी चाहिए। एक छोटा देश नेपाल जिसने आदिपुरुष जैसी फिल्म पर बैन लगाया है। भाजपा के नेता घर में बैठे हैं। सीता माता के कपड़े कैसे हैं। सीता माता की गर्दन पर छुरी लगा दी गई। ये कितनी शर्मनाक बात है। फिल्म बनाने वाले कहते हैं कि हनुमान भगवान हैं ही नहीं। क्या भगवान हनुमान के मंदिर में ताला लगा दोगे। उन्होंने यूपी में अघोसित बिजली कटौती पर सरकार को आडे हाथ ले कहा कि यूपी में बिजली कटौती से लोगों की जान जा रही है। इस बिजली कटौती से गोरखपुर में 133 लोगों की जान चली गई। 23 हजार मेगावाट बिजली बाहर से खरीदी जा रही है। cm कहते हैं कि जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली देंगे। कल मैं सुल्तानपुर से आया हूं। वहां 10 घंटे भी बिजली नहीं आती है।
10 सालों से खंबे-तार नहीं बदले गए हैं। उन्होंने पहलवानो को लेकर कहा कि देश के पहलवान की पुलिस बात न सुने, इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात कोई नहीं हो सकती। यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट में कई विषय है। सरकार की क्या सोच है? उसका ड्राफ्ट जनता के सामने लेकर आए। अभी सरकार के पास कोई विजन नहीं है। सजय सिहं ने प्रेसवार्ता में सरकार की कई खामियों पर बात रखी।
sudha jaiswal